धर्मगुरुओं से लॉकडाउन के अनुपालन में मांगा सहयोग

कोरोना आपदा से निपटने के लिए डीएम राकेश कुमार सिंह ने कलक्ट्रेट कार्यालय में जिले के विभिन्न धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। उन्होंने कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए घर में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की। कहा कि बाहरियों की सूचना पुलिस को दें ताकि उनकी समय रहते जांच कराई जा सके।


डीएम ने धर्मगुरुओं से कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सजग रहना बेहद जरूरी है। कोरोना वायरस से बुजुर्ग व्यक्तियों को अधिक खतरा है। उम्र दराज व्यक्तियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। इसलिए बुजुर्ग अधिक सावधान रहें और घर में ही रुके। कहा कि बाहरियों के बारे में तत्काल सूचना दें। सभी धर्मगुरुओं से लॉकडाउन के अनुपालन में सहयोगा मांगा। कहा कि पूजा या नमाज घरों में की जाए। बैठक में एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एएसपी अनूप कुमार मौजूद रहे।