मेरठ में विदेश से लौटे 223 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने क्लीन चिट दे दी है। इनकी निगरानी बन्द कर दी गई है। इन्हें मेरठ आए हुए 28 दिन हो गए हैं और इनमें कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने इस सबको घर मे ही क्वारंटीन किया हुआ था। इनकी निगरानी की जा रही थी। कोरोना के खौफ के बीच यह राहत भरी खबर है। चीन, अमेरिका, थाईलैंड, ब्राज़ील, इटली, जर्मनी, सिंगापुर, फ्रांस और दुबई आदि देशों से आए यह लोग कोरोना लेकर नहीं आए थे। इन 28 दिनों में ये पूरी तरह से स्वस्थ रहे। लिहाजा इन्हें क्लीन चिट दे दी गई है।
हालांकि लॉकडाउन होने के कारण इन लोगों को अभी 14 मार्च तक उसी तरह (होम क्वारंटीन) की स्थिति में रहना पड़ेगा। मेरठ में अब तक 300 से ज़्यादा लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी। ये वो लोग थे जिन्हें कोरोना होने का संदेह था। इन सभी के सैम्पल जांच के लिए मेडिकल की माइक्रोबायोलॉजी लैब भेजे गए थे। इनमें से 100 से ज़्यादा लोग ऐसे भी हैं जो लोगों की सक्रियता की वजह से स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग को इनके बारे में जानकारी नहीं थी। लोगों ने कंट्रोल रूम में फोन कर बताया, स्वास्थ विभाग ने पड़ताल की जिसके बाद उन्हें निगरानी लिया गया। हालांकि इनमें भी वायरस का कोई लक्षण नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग उनके एयरपोर्ट पर उतरने के बाद से 28 दिनों तक निगरानी करता है।
सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग इनकी निगरानी कर रहा था। इस अवधि में इन लोगों में वायरस का कोई लक्षण नजर नहीं आया। इसलिए इन्हें क्लीन चिट दे दी गई है। बाकी लोगों की निगरानी अभी चल रही है। इसके बाद भी यदि जिले में कोई व्यक्ति विदेश से आता है तो उसकी निगरानी होगी। विदेश से आने वाले हर व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है।