लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस तार-तार

जिलाधिकारी के आदेश की जानकारी होते ही सोमवार को कस्बे की दुकानों में सामान खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इससे लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस तार-तार दिखा। वहीं, सजेती कस्बे में पुलिस ने सोमवार की सुबह से ही सख्ती शुरू कर दी और एक भी दुकान नहीं खुलने दी। जबकि, बरीपाल कस्बे में 02 अप्रैल से संपूर्ण लॉकडाउन पहले ही चल रहा है। साढ़, पतारा, भीतरगांव, नौरंगा, रेउना, नवेड़ी, श्रीनगर, पड़रीलालपुर, तरगांव, नंदना, पतरसा, दौलतपुर और स्योंढ़ारी के बाजारों में भी लाकडाउन के चलते सुबह 10 बजे के बाद सन्नाटा पसर गया।


जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने रेड जोन घोषित इलाकों में जिनमें घाटमपुर भी शामिल हैं। वहां पर 07 अप्रैल से संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है। जबकि, अभी तक सुबह 04 से लेकर 11 बजे तक किराना और अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने का आदेश था।
इसकी जानकारी जैसे ही लोगों को हुई तो वह सामान खरीदने के लिए दौड़ पड़े। देखते ही देखते परचून और अन्य दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जमा हो गई। लोग दाल-चावल, आटा, तेल, घी और चीनी के अलावा साबुन, शैंपू, बिस्कुट, नमकीन और चाय आदि की खरीददारी करते दिखे।
कस्बे के सदर बाजार, दीना मार्केट रोड, हमीरपुर रोड, कानपुर रोड और नगरपालिका रोड पर स्थित दुकानों में सुबह 7 से लेकर 10 बजे के बीच समान खरीदने वालों की भीड़ दिखाई दे रही थी। जबकि, कानपुर रोड के किनारे लगी फल-सब्जी की ठेलिया और फुटपाथी दुकानदारों के यहां भी फल-सब्जी खरीदने के लिए लोग सोशल डिस्टेंस की कोई परवाह नहीं कर रहे थे। जबकि, अधिकांश लोग मास्क भी नहीं पहने थे।