लॉकडाउन उल्लंघन में 1236 वाहनों का चालान

लॉकडाउन का उल्लंघन करने में पुलिस ने ई-चालान के जरिए 13 दिनों में 1236 वाहनों का चालान किया है। कुल 11.57 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। इसमें तीस हजार रुपये राजस्व जमा हो सका। 29 वाहन सीज किए गए।


25 मार्च को लॉकडाउन किया गया था। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार छोटे-बड़े वाहनों को मिलाकर अब तक 1236 चालान किए गए। कुल 11.57 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। इसमें 44 लोगों ने जुर्माना राशि 30 हजार रुपये जमा कर दिए हैं। ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिनेश भदौरिया ने बताया कि 1192 चालान में 11.27 लाख रुपये जुर्माना वसूलना बाकी है। ट्रैफिक पुलिस लॉकडाउन तोड़ने या फिर अनियमितता मिलने पर वाहनों का चालान कर रही है।